सहारा कंपनी के निवेशकों को न्याय दिलाएगा सुराज सेवा दल,भूमाफिया पर कराया जायेगा मुकदमा दर्ज_रमेश जोशी
हरिद्वार। बहादराबाद स्थित सहारा कंपनी की जमीन की बिक्री पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा रोक लगाए जाने के बाद निवेशको की लड़ाई लड़ने के लिए सुराज सेवा दल आगे आया है।
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने प्रेस वार्ता कर भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। रमेश जोशी ने कहा कि 10 मार्च को एसपी सिटी के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिलाधिकारी बहुत ही ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं उन्होंने निवेशको के हित को देखते हुए सहारा कंपनी की 550 बीघा जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी है ,बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है उन्होंने कहा कि जिन भूमाफिया ने फर्जी कागज तैयार करके एचआरडी से नक्शा पास कराया ,उनकी जांच होनी चाहिए और तत्काल नक्शा निरस्त कर कॉलोनी में चल रहे कार्यों को भी रुकवाया जाना चाहिए। भू माफिया पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर 10 मार्च को एसपी सिटी के कार्यालय के बाहर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता धरना देंगे, तहरीर देकर भू माफिया और कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।