एमडी पब्लिक स्कूल, कन्या गुरुकुल, कृष्णा नगर में फूल, अबीर, गुलाल से माँ सरस्वती का किया गया अर्चन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को हरिद्वार के कनखल स्थित एमडी पब्लिक स्कूल, कन्या गुरुकुल, कृष्णा नगर में होली पर्व पर हर्षित उल्लासित छात्रों और अध्यापिकाओं ने फूल, अबीर, गुलाल से माँ सरस्वती का अर्चन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा ने प्राकृतिक स्रोतों से बनाए रंगो को उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि केमिकल युक्त रंग से परहेज हो पर प्राकृतिक रंगो से सभी को होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण मनाना चाहिए।
विद्यालय प्रशासक अमित शर्मा ने छात्रों को होली का त्योहार स्नेह मिलन का पर्व बताया जिसमें हृदय से कटुता इत्यादि का त्याग महत्वपूर्ण कहा व पर्व के नाम पर हुडदंग से दूर रहने की सीख दी। शिक्षिका शालिनी, आशा, ऋतु, नीलम , रीना, प्रीति, डिंपल आदि ने छात्रों पर पुष्प वर्षा कर गुलाल अबीर लगाया, शिक्षिका एकता ने होलिका के अवसर पर जागे भाग गुलाल के काव्य का पाठ करते हुए पौराणिक महत्व बताया।
छात्र-छात्राओं में अंशिका पाल, विष्णु महाराणा, काजल, आकाश, हिमांशु, आर्यन, चाहत, आर्यावर्त, कृतिका,सचिन, आराध्या, मानवी, आस्था, शिवानी, ओम, लव, कुश, प्रियांशी, मनीषा, नैंसी, आयुष, ट्विंकल, सुब्रत, अन्नपूर्णा आदि रहे, व्यवस्थाओं में गोविंद मिश्र, नवल पाठक, राजीव, संतोष, अनुराधा का दायित्व रहा।