हरिद्वार नागरिक मंच ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे वह अहिंसा के पुजारी थे तथा शांति और सद्भाव के सच्चे मार्गदर्शक रहे हैं उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए संजय गुलाटी शनिवार को हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से भेल स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे शिक्षाविद प्रोफेसर पीएस चौहान ने महात्मा गांधी को महामानव बताते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से अहिंसा के बल पर अंग्रेजों से भारत को आजाद कराया वह अनुकरणीय है प्रोफेसर पीएस चौहान ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि अहिंसा का रास्ता आज भी प्रासंगिक है और इसके आधार पर हम बड़ी से बड़ी समस्या का निराकरण कर सकते हैं प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन आदर्श आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हैं नई पीढ़ी को उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन अपने व्यवहार में उतारने का आग्रह किया भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने भी महात्मा गांधी के व्यक्तित्व को आदर्श व्यक्तित्व बताया और कहा कि केंद्र सरकार महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जाने-माने समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने आगंतुकों का आभार जताया साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि हरिद्वार विकास मंच शांति और सद्भाव के साथ ही शहर के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा ।
कार्यक्रम का संचालन हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा ने किया इस दौरान भेलके महाप्रबंधक मानव संसाधन आर आर शर्मा महाप्रबंधक इंजीनियरिंग के बी बत्रा महाप्रबंधक वैक्स संजय सक्सेना जन संपर्क प्रमुख राकेश माणिक ताला हरिद्वार प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी आर एस एस के प्रांतीय नेता सुनील कुमार हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल सीनियर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष श्री राम गुप्ता केशव जैन प्रमुख समाजसेवी अविनाश और अधीर कौशिक मेहताब लाल दत्ता गोपाल कृष्ण बडोला वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद शर्मा महेश धीमान श्रमिक नेता विकास सिंह कामता प्रसाद अरविंद कुमार रवि कुमार बलबीर सिंह रावत राजीव पाल संजय सिंह इस्तकार उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार रवि पाहवा हरिद्वार नागरिक मंच के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार बत्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा संयुक्त सचिव कुलभूषण शर्मा एन यू जे के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री सीमा चौहान विश्वास सक्सेना बाबू सिंह रमेश चंद शर्मा आदि ने भी विचार रखें और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान समाज सेविका करुणा चौहान के निर्देशन में छात्र-छात्राओं प्रियांशी निष्ठा चौहान प्रखर सिखोला दीपांशी कौशिक आस्था झा तुषार हितेश आदि ने राम धुन और भजन गाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए बड़ी संख्या में लोगों ने पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को नमन किया