होली महोत्सव की धूम, होली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों के संग झूम कर नाचे अपने लोग, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड के पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, (रजि.) हरिद्वार द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित होटल में संस्था की नवनिर्वाचित हरिद्वार इकाई का शपथ ग्रहण तथा होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजेश पांडेय द्वारा सभी नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राजेश पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता का वर्तमान दौर बहुत ही चुनौतियों भरा है। आज संचार क्रांति के चलते युवा पत्रकारों को और भी जागरूक रहने की आवश्यकता है क्योंकि पत्रकारिता के क्षेत्र में हर दिन नई तकनीक आ रही है। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में संस्था द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पधारे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर संजय गिरी ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार व बुराई पर सच्चाई की जीत का त्योहार है। हमें इसे सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए कालीचरण महाराज ने कहा कि यह रंगों का त्योहार ऐसा पावन त्योहार है जो हमें एक दूसरे से दिलों से जोड़ता है।
गरिमामयी कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि होली पर सभी गिले-शिकवे दूर करके हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। होली हमें भाईचारे का संदेश देती है। पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा हरिद्वार नगर के लोकप्रिय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है। हम एक-दूसरे से मतभेद भुलाकर खुले दिल से होली के त्योहार को मनाना चाहिए। नगर निगम महापौर श्रीमती अनीता शर्मा ने कहा कि होली दिलों को दिलों से जोड़ने का त्योहार है, आओ हम सब मिलकर इस पावन त्यौहार पर एक-दूसरे से गले मिलकर मनाये। इस पावन त्यौहार की पवित्रता को और बढ़ाएं। पूर्व गृह राज्य मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि हमारा देश भगवान राम भगवान कृष्ण सहित महापुरुषों का देश है यहां कदम कदम पर धर्म की गाथाये लिखी गई है हमारे क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ होली पर्व बुराई पर सच्चाई की जीत का महापर्व है।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, श्रमिक नेता मुरली मनोहर, उत्तराखंड महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान, समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल, सपा नेता शुभम गिरी महाराज, लघु व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चोपड़ा, महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी, वरिष्ठ भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित, हरिद्वार भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, कनखल भाजपा मंडल अध्यक्ष, स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्ता शर्मा, महासचिव श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट, वरिष्ठ समाज सेवी विभाष मिश्रा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, देवेश गौतम, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर नरेश गिरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व हिंदू मुस्लिम एकता के सशक्त हस्ताक्षर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक, समाजसेवी अधीर कौशिक, छोटू महाराज के संस्थापक अमित सैनी, वरिष्ठ पत्रकार रत्नमणि डोभाल, वरिष्ठ समाज सेवी विश्वास सक्सेना आदि ने भी कार्यक्रम में होली की बधाई दी। रंगारंग हुए होली कार्यक्रम में किडजी स्कूल, कनखल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका के दिशा निर्देशन में व शिवालिक शिशु स्कूल के बच्चों कनक अवस्थी, खुशी, वैश्णवी, अनन्या, श्रेय श्री ने स्कूल की अध्यापिका श्रीमती डोली के दिशा निर्देशन में बहुत ही सुंदर व आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में उपस्थित सज्जनों का मन मोह लिया। प्रस्तुतियों के अंत में उपस्थित अतिथियों में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का अनोखे अंदाज मे संस्था के अध्यक्ष मनोज कश्यप, महासचिव कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बबली त्यागी, उपाध्यक्ष अशोक पांडे, नीलम सैनी, दीपक मदान, तेजस्वी गुप्ता, आफरीन बानो, उपासना तेश्वर, गगन शर्मा विष्णु देव मिश्रा, हरिवंश, देवेश वर्मा, मुमताज आलम, ठाकुर मनोज कुमार, सनोज कश्यप आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा नजर बट्टू व स्पेशल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक मनोज सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में राधा कृष्ण की लीलाओ क़ी मनमोहक प्रस्तुति गौरव नटराज रासलीला आर्ट ग्रुप के कलाकारों के माध्यम से दी गई जिसके पश्चात फूलों की होली खेली गई और कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में कमल मिश्रा, शिवकुमार, बीना कपूर, सुनील सैनी, सीमा रानी, मुकेश कुमार, सुनील मिश्रा, पार्वती नेगी, ममता चौहान, राजेंद्र गुप्ता, रश्मि, दीपाली, वीरेंद्र भारद्वाज, चंद्रपाल रघुवंशी, शैलेंद्र कुमार, महंत पवन गिरी महाराज, श्रवण गिरी, महाराज कोतवाल कालीचरण महाराज, प्रसन्न त्यागी, नीटू कुमार, प्रमोद कुमार, अमित वर्मा, ऋतिक कुमार, अभिनव बंसल, दिलीप गुप्ता, महेंद्र वर्मा, हर्ष सैनी आदि सैकड़ों उपस्थित रहे।