विधायक रवि बहादुर ने स्थानीय निवासियों से रिबन कटवाकर पुलिया निर्माण कार्य किया उद्घाटन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को ग्राम खेड़ी शिकोहपुर स्थित खाली पार मस्जिद के पास नाले पर पुलिया निर्माण कार्य का विधायक रवि बहादुर ने स्थानीय निवासियों से रिबन कटवाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गांव में पिछले चार दशक से विकास कार्य ठप हैं। फतेहपुर से खेड़ी शिकोहपुर तक लगभग पांच किमी सड़क निर्माण होना बहुत आवश्यक है। सड़क नहीं होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के लिए इंटर तक विद्यालय भी नहीं है जिसके कारण बच्चों को शिक्षा के लिए तीन किमी दूर अन्य गांव में जाते हैं। समस्याएं बहुत हैं जिसे दूर किया जाए।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन द्वारा आईआईटी रुड़की जांच के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इंटर तक विद्यालय के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है बहुत जल्द इसी वर्ष कार्य पूर्ण हो जाएगा। पुलिया निर्माण के लिए भी स्थानीय निवासियों द्वारा आवेदन किया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए आपदा को पत्र लिखा गया और सिंचाईं विभाग द्वारा कार्य शुरू करवाया गया है। सौर ऊर्जा वाली तीन लाइट भी गांव में लगवाई हैं।
इस अवसर पर शरिक अली, राव सफात अली, रहिस खा, राव हसमत, सरफराज अली, ग्राम प्रधान राव शफात, सब्बीर अली, बुद्धू कुरैशी, यासीन अंसारी, इरफ़ान, शादाब अली, समर अली, नदीम, अजीम, रिजवान, आहतेशाम, साजिद आदि मौजूद रहे।