लगातार दूसरे दिन प्रतिबंधित पॉलिथीन पर नगर आयुक्त की बड़ी कार्रवाई, 40 कुंटल पॉलिथीन पकड़ी, 01 लाख का लगाया जुर्माना…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार दयानन्द सरस्वती को नगरीय क्षेत्र में प्रतिबन्धित प्लास्टिक को विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों / दुकानों / आवासों में किये भण्डारण के संबंध में मिली जानकारी के आधार पर छापा मारने हेतु नगर नगर निगम, हरिद्वार की एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार के नेतृत्व में मंगलवार को वार्ड नं.-21 शिव विहार लाल मन्दिर कालोनी, ज्वालापुर में दीपक उर्फ बन्टी के अपने निजी आवास पर जहाँ से प्लास्टिक / पॉलिथीन की बिक्री की जाती है, पर छापा मारा गया तथा नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार द्वारा उक्त आवास में भारी मात्रा में 80 बोरे (40 कुन्टल) प्लास्टिक / पॉलिथीन पकड़ी गयी। नगर निगम हरिद्वार की टीम द्वारा उक्त प्लास्टिक / पॉलिथीन को जब्त करते हुये प्रतिष्ठान संचालक दीपक उर्फ बन्टी पर रू. 01.00 लाख का जुर्माना अधिरोपित किया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त संचालक के माध्यम से ही समस्त गंगा घाटो पर प्रतिबन्धित प्लास्टिक का विक्रय किया जा रहा है जिस कारण सम्पूर्ण घाटो पर कूड़े में अधिक मात्रा में प्रतिबन्धित प्लास्टिक / पालिथीन की चटाई पायी जाती है।
उक्त अभियान के दौरान दयानन्द सरस्वती, नगर आयुक्त, श्याम सुन्दर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार, मुधकर जैन, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, विकास कुमार, कार्यशाला प्रभारी सुनीत कुमार, श्रीकांत सफाई निरीक्षक, रेलवे चौकी प्रभारी ज्वालापुर, पर्यावरण पर्यवेक्षक सुनील राजौर, दीपक, राजेश, लवकेश आदि उपस्थित रहे।