पशु प्रेमियों ने मुख्य नगर आयुक्त से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को तहसील परिसर में मुख्य नगर आयुक्त से पशु प्रेमियों ने मुलाकात की और स्ट्रीट डॉग्स को नगर निगम द्वारा उसके इलाके से कही ओर स्थानांतरित करने पर नाराजगी जताई। स्ट्रीट डॉग्स का स्टरलाइजेशन भी करवाने की मांग की और ज्ञापन दिया। पशु प्रेमियों ने यह भी कहा कि अगर निगम स्ट्रीट डॉग को उठाता है तो इसकी सूचना पशु प्रेमियों को देनी होगी कि उसे कहां छोड़ा गया।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने मुख्य नगर आयुक्त से कहा कि नगर निगम द्वारा खन्ना नगर और नंदपुरी से मासूम डॉग्स को कॉलोनियों से जबरन उठाया गया है। नंदपुरी के डॉग्स को श्यामपुर छोड़ा गया था जोकि बेजुबानों के साथ अन्याय है। स्ट्रीट डॉग्स को एनिमल एक्ट 1960 के अनुसार प्रोटेक्शन प्राप्त है। विशेषत: एक्ट के सेक्शन 38 के अनुसार तथा एनिमल बर्थ कंट्रोल (कुत्ते) रूल्स 2001 के अनुसार डॉग्स को उनके स्थान से या जहां वो रह रहे है, वहां से नहीं हटा सकता है। सोनिया अरोड़ा ने यह भी कहा कि नगर निगम इस कार्य की जवाबदेही दे कि निगम ने इस तरह का कदम कानून के विरुद्ध कैसे उठाया और निगम कानून को तोड़कर यह कदम उठा रही हैं तो नगर निगम को पूर्णतः जिम्मेदारी उठानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज यहां जितने भी पशु प्रेमी उपस्थित हैं वे सभी डॉग्स की अपडेट कभी भी ले सकते हैं, मिलने आ सकते है और वीडियो कॉल भी कर सकते है।
शिक्षक राजेंद्र सैनी और शिवम चौहान ने कहा कि निगम को एक स्वच्छ वातावरण तथा उनके लिए भोजन, पानी तथा इलाज सुनिश्चित करना होगा, जहां भी वे डॉग्स रहेंगे। तरुण अग्रवाल और सारिका कालरा ने कहा कि स्ट्रीट डॉग्स को ऐसी जगह ना छोड़ा जाए जहां वे असुरक्षित हो। कार्तिक और विजय जोशी ने कहा कि निगम स्ट्रीट डॉग्स की स्टरलाइजेशन की भी व्यवस्था करे।
इस अवसर पर देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, स्नेहा मल्होत्रा, कमलेश नौटियाल, पूजा शाह, प्रियंका सैनी, प्रदीप, सार्थक, हरीश मौजूद रहे।