रेलवे पास जारी करने की मांग को लेकर एनयूजे, आई करेगा, देशव्यापी आंदोलन -रामचंद्र कन्नोजिया।
हरिद्वार। पत्रकारों को रेलवे यात्रा के लिए रियायत पास जारी करने की मांग को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के देशव्यापी आंदोलन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश संरक्षक रामचंद्र कनौजिया ने समर्थन करते हुए देवभूमि हरिद्वार से आंदोलन की शुरुआत करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता और एनयूजे, आई यूनियन सदैव पत्रकारों के हित में संघर्ष करता चला आ रहा है।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड संरक्षक रामचंद्र कन्नोजिया ने शुक्रवार को प्रेस को जारी बयान में कहा कि पत्रकारों को रेलवे पास जारी कराने की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी एवं महासचिव प्रसन्ना मोहंती की ओर से जारी किया गया है। उनके निर्देशों का पालन करते हुए उत्तराखंड में भी वृसद स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा। रामचंद्र कन्नोजिया ने कहा कि रेलवे यात्रा के दौरान पूर्व की भांति पत्रकारों को रियायती पास जारी करने की मांग को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ़ जनर्लिस्ट, इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव प्रसन्ना मोहंती की ओर से माननीय रेल मंत्री को पत्र लिखा गया था। लेकिन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने यूनियन की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। इसको लेकर यूनियन के पत्रकारों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि रेलवे पास की मांग को लेकर पत्रकारों के समस्त यूनियनों को एकजुट होना होगा। माननीय रेल मंत्री को पत्रकारों के संघर्ष के सामने झुकना पड़ेगा। रामचंद्र कन्नोजिया ने कहा कि पत्रकार सदैव देश हित और समाज हित में कार्य करते चले आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। लेकिन पत्रकारों को हमेशा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष की राह पकड़नी पड़ती है। इस बार भी पत्रकार अपने हक की लड़ाई आंदोलन के माध्यम से प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार से की जाएगी।