बड़ी खबर, सहायक पंचायत अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात सहायक पंचायत अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है कोर्ट में सहारनपुर की रहने वाली प्रीति पालीवाल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी शादी मलकपुर माजरा निवासी विजयपाल से हुई थी। 2015 में विजेंद्र कुमार सैनी जो कि ग्राम पंचायत खंजरपुर रुड़की में पंचायत अधिकारी तैनात थे, उन्होंने परिवार रजिस्टर में उनका तलाक होना दर्ज किया है जबकि उनका तलाक नहीं हुआ है उसके बाद 22 अगस्त 2022 को विजेंद्र कुमार सैनी ने उन्हें बहादराबाद ब्लॉक में परिवार रजिस्टर में संशोधन करने के लिए बुलाया और उनके साथ जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट की, कोर्ट के आदेश पर सहायक पंचायत अधिकारी विजेंद्र कुमार सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।