ज्वालापुर, रानीपुर और शहर कोतवाली पुलिस ने आज इन 04 वारंटी को किया गिरफ्तार, जानिए…
हरिद्वार। माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में आज सोमवार को शहर कोतवाली, ज्वालापुर और रानीपुर पुलिस ने 04 वारंटीओं को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ वारंट जारी किए थे, चारों आरोपी कोई शराब, कोई चेक बाउंस के मामले में आरोपी हैं जो कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे जिसके बाद कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ वारंट जारी किए थे। आज पुलिस द्वारा इन चारों को गिरफ्तार किया गया।
वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल 04 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली नगर…
1- पंकज पुत्र मामचन्द निवासी काशीपुरा कालोनी मंशादेवी रोपवे के पास को. नगर हरिद्वार वाद नं. 3083/22 धारा 60 आबकारी अधि.।
2-सचिन पुत्र कालीचरण निवासी दुर्गा नगर खड़खड़ी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार वाद संख्या 433/ 22 धारा 138 एन आई एक्ट।
कोतवाली ज्वालापुर…
1-मनोज कुमार गुज्जर पुत्र पदम सिह गुज्जर निवासी गली नंबर ए-4 टिहरी विस्थापित कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार वाद संख्या 2428/22 धारा 138 एन आई एक्ट।
कोतवाली रानीपुर…
1-शुजात अली पुत्र जहीरूद्दीन मकान नंबर j 80 शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार वारंट वाद संख्या 1854/22 धारा 138 Ni act.