अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि का किया अभिनन्दन

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता


हरिद्वार । विश्व के सबसे बड़े ब्राह्मण संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदधिकारियों ने दक्षिण काली मन्दिर पहुंच कर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के नव नियुक्त आचार्य महामण्डलेश्वर दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज का नारियल, पुष्प एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम, प्रदेश संयोजक पं. बालकृष्ण शास्त्री ने नवनियुक्त आचार्यश्री को शुभकामनायें देते हुए कहा कि संतों के अखाड़े हमारी सनातन संस्कृति के संवाहक हंै एवं सर्व समाज के लिए अखाड़ों का सराहनीय योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त आचार्यश्री के मार्गदर्शन में सनातन संस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन निरन्तर होता रहेगा और साधु-सन्तों की परम्पराआंे को समाज में प्रचारित कर धर्म व संस्कृति के प्रति जागरूक करने का कार्य होगा। पूज्य आचार्य महामण्डलेश्वर ने परिषद के सभी पदाधिकारियों को प्रसाद एवं आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर पं. मनोज गौतम प्रदेश अध्यक्ष, पं.बालकृष्ण शास्त्री प्रदेश संयोजक, पं. निशांत कौशिक, पं. प्रदीप शर्मा, पं. विकास शर्मा, पं. आशु वड़थ्वाल, पं. सुनील कौशिक, पं. रविन्द्र उनियाल, पं. अमित भट्ट, पं. राजेन्द्र पाराशर, पं. नवीन भट्ट सहित परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!