प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सक्रांति पर किया एसोसिएशन का विस्तार, हर की पौड़ी, भीमगोड़ा,काली मंदिर इकाइयों का गठन कर इन्हें दी जिम्मेदारी, जानिए
हरिद्वार 14 जनवरी, फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा खिचड़ी सक्रांत पर एक दूसरे को बधाई देते हुए खिचड़ी, रेवड़ी, तिल के लड्डू बाट कर सक्रांति के पावन पर्व पर संगठन का विस्तार करते हुए हर की पौड़ी प्राचीन काली मंदिर, भीम गौड़ा इकाई का गठन करते हुए सर्व सम्मति से अध्यक्ष कुंदन कश्यप, महामंत्री शुभम सैनी कोषाध्यक्ष हरि किशन, संगठन मंत्री शिवा चौहान, उपाध्यक्ष सुनील सैनी, संयोजक राज कुमार एंथोनी, संरक्षण महेंद्र सैनी, सुबोध गुप्ता व सदस्य राजू जैन, अजय अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद, सतीश प्रजापति, प्रमोद कश्यप, पंकज चौहान, बॉबी सैनी राजा राम, राजकुमार, महादेवी आदि को भी मनोनित किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हर की पौड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, दक्ष प्रजापति, भीमगोड़ा, खड़खड़ी इत्यादि क्षेत्रों में प्रतिदिन रेडी पटरी पर अपना व्यापार संचालित कर रहे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को छोटे-छोटे वेंडिंग जोन के रूप में रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ड्रेस कोड के साथ नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट हाथ ठेली बना कर दी जाएं और सभी चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थल पर गुमटियों के तरह छोटी -छोटी दुकानें बनाई जाएं और राज्य सरकार के संरक्षण में भयमुक्त रोजगार दिया जाना अति आवश्यक है।
हर की पौड़ी इकाई गठन के दौरान बैठक में सम्मलित हुए पिंक महिला वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन, मनोज मंडल, महेंद्र सैनी, दिलीप गुप्ता, विकास सक्सेना, नंदकिशोर, कमल कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।