हरिद्वार पुलिस ने दो सगी बहनों को जालिम के चंगुल से कराया आजाद, नशे का आदि बनाकर हर की पौड़ी पर भीख मंगवाता था आरोपी, गिरफ्तार…
हरिद्वार। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कार्रवाई करते हुए बिहार की रहने वाली दो सगी बहनों को मुक्त कराया है। आरोपी प्रिंस दोनों बहनों को नशे का आदि बनाकर हर की पैड़ी क्षेत्र पर भीख मंगवाते था, आरोपी दोनों बहनों का शारीरिक शोषण भी करता था, टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों बहनों को आरोपी के चुंगल से मुक्त कराया है, बता दें कि बाल अपराध की रोकथाम एवं भिक्षावृत्ति कराने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में A.H.T.U. (Anti human trafficking unit) ने बुधवार को आवारा किस्म के शातिर नशाखोर प्रिंस पुत्र मनोज निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार के कब्जे से 02 नाबालिग सगी बहनों को आजाद कराने में कामयाबी हासिल की।
A.H.T.U. टीम द्वारा की गई पूछताछ में जानकारी मिली की मां का देहांत होने पर कथित पिता दोनों सगी बहनों को हरिद्वार छोड़कर चला गया था। लावारिस होकर गुजर बसर की कोशिश कर रही दोनों बहनों के सम्पर्क में आने पर अभियुक्त प्रिंस ने पहले इन दोनों को डरा-धमकाकर पहले जबरदस्ती फ्लूड नशे आदि का सेवन कराकर उनका शारीरिक शोषण करना शुरु किया और फिर हर की पैड़ी में भिक्षाटन का काम करवाना शुरु कर दिया।
मुखबिर से सूचना मिलने पर नोडल ऑफिसर निहारिका सेमवाल के निर्देशन में A.H.T.U. टीम ने दोनों नाबालिक बहनों को मुक्त कराकर अभियुक्त प्रिन्स के विरुद्ध कोतवाली नगर में पोक्सो एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर अभियुक्त प्रिन्स को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा बालिकाओं को शिशु बालिका गृह केदारपुरम देहरादून में आश्रय दिलाया गया।