हरिद्वार जाट महासभा के पदाधिकारियों ने रानीपुर विधायक से मुलाक़ात कर की नि:शुल्क स्कूल व धर्मशाला के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार जाट महासभा के पदाधिकारियों ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान से मुलाक़ात कर नि:शुल्क स्कूल व धर्मशाला के लिए भूमि उपलब्ध कराने व समाज की अनेक समस्याओं को बताया। विधायक ने सभी समस्याओं को जल्द ही हल किए जाने व अन्य को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुँचाने का वादा किया।
वार्ता करते हुए संरक्षक संजीव चौधरी ने कहा कि कोई भी जाति या धर्म के लोग हो सब से ऊपर देश होता है और हरिद्वार जाट महासभा आज समाज के शोषित व वंचित के चाहे वह किसी भी जाति का हो के उत्थान के लिए आगे आई है, हरिद्वार में एक ऐसी धर्मशाला खोली जाएगी जिसमे एक विद्यालय भी खोला जाएगा जिसमे किसी भी जाति धर्म के बच्चे को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी जिससे वह आगे चल कर देश के विकास मे अपनी भूमिका निभा सके साथ ही हर समाज के गरीब लोग धर्मशाला में नि:शुल्क रुक सकेंगे। बहुत से ऐसे लोग आते हैं जो गरीब होते हैं वो सड़को, घाटों या स्टेशन पर सो जाते हैं उनको एक अच्छा स्थान दिया जाएगा। चौधरी ने कहा कि भारत विभिन्न जाति धर्म का एक ऐसा संगम है जहां सभी प्रेम से मिलकर रहते हैं और हर जाति व धर्म से देश को ऊपर माना जाता है।
वार्ता करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के अंतिम व्यक्ति से विकास की शुरूआत कर रहे हैं। किसान, व्यापारी, कर्मचारी, बेरोज़गारों के विकास के लिए अनेक योजना चला रहे है और जाट समाज ने देश की आज़ादी के लिए अनेक बलिदान दिए हैं, आज एक बड़ी महान सोच के साथ धर्मशाला व स्कूल के निर्माण के लिए महासभा चल रही है उसमें मैं पूरी तरह साथ हूं और सभी माँगो को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रखूँगा साथ ही महासभा की मुलाक़ात कराएँगे। भाजपा तो खुद गरीब व वंचित के साथ खड़ी है, देश की आज़ादी के बाद पहली बार आज सरकार गरीब तक पहुँची है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो चाहे राशन देने की बात हो और चाहे रोज़गार देने की बात हो केंद्र व राज्य में भाजपा सभी गरीब व आम आदमी के साथ खड़ी है
वार्ता करते हुए महासभा के अध्यक्ष अजीत सिरोही व सचिव आशीष पंवार ने कहा कि समाज के विकास के लिए लिए ये धर्मशाला व स्कूल एक मिसाल बनेंगे, अन्य सामाजिक संगठनों में भी यह संदेश जाएगा कि समाज की कोई संस्था किसी एक वर्ग के लिए नहीं होनी चाहिए, सभी लोगों के गरीब व वंचितो को समान दृष्टि से देख कर काम करना चाहिए और सब का विकास होगा तब ही देश आगे बढ़ेगा।
वार्ता करने वालो में महासभा कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, महामंत्री संजीव कुमार, राजीव सिंह, पंकज कुमार, विनोद सिंह, अंकित पंवार आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।