तेजस्वी पंवार ने जीता गोल्ड…
देहरादून / हरिद्वार। प्रदेश स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 74 किलोग्राम वर्ग में तेजस्वी पंवार ने गोल्ड मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।
उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से 24 दिसंबर को देहरादून के बंजारावाला में प्रदेश स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेशभर के युवाओं ने प्रतिभाग किया। आर्य समाज मंदिर श्रवणनाथ नगर के प्रबंधक वीरेंद्र पंवार के 18 वर्षीय पुत्र तेजस्वी पंवार ने भी भाग लिया। 74 किलोग्राम वर्ग में तेजस्वी ने दमखम दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन गुलाटी, उपाध्यक्ष तरुण भाटिया, महासचिव श्याम सिंह राणा ने उन्हें प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। तेजस्वी ने इससे पहले भी राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते थे। जबकि हरिद्वार पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।