प्रतियोगिता के माध्यम से सामने आएंगे बेहतर मुक्केबाज -डॉ. विशाल गर्ग।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार बाॅक्सिंग एकेडमी जगजीतपुर में सोमवार से शुरू हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियागिता का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल खोलिया व हरिद्वार बाॅक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। सीनियर वर्ग तथा तेरह भार वर्ग में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सौ खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखण्ड बाॅक्सिंघ के लाईफ टाईम अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण व महासचिव गोपाल खोलिया ने कहा कि उत्तराखंड के मुक्केबाज राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक लाकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तराखण्ड की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। हरिद्वार में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के माध्यम से कई बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आएंगी। प्रतियोगिता आयोजक सचिव रीना शर्मा ने कहा कि खेलों के जरिए बेहतर कैरियर भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुक्केबाजी को खेल के रूप में अपनाने के साथ स्वयं की सुरक्षा भी की जा सकती है। खासतौर पर बालिकाओं को इस खेल को अवश्य अपनाना चाहिए।
इस दौरान डॉ. राजीव कुरेले, रमणीक सूद, डॉ. पवन सिंह, विशाल उपाध्याय, मनीषा, नरेंद्र, सुधीर जोशी, नवीन राजवंश आदि मौजूद रहे। मुक्केबाजी ऑफिस में बी. रावत, जोगिंदर बोरा, प्रदीप, नवीन ठाकुर, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।