क्रिसमस दिवस पर रामकृष्ण मिशन मठ में दिखाई दिया आध्यात्मिक सद्भाव
हरिद्वार । ईसा मसीह के जन्मदिन क्रिसमस दिवस पर हरिद्वार के उपनगर कनखल में स्थित श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं मठ में आध्यात्मिक सद्भाव दिखाई दिया रामकृष्ण मिशन मठ के साधु संतों ने श्री रामकृष्ण मंदिर में ईसा मसीह का जन्मदिन सद्भाव एवं आध्यात्मिक चेतना दिवस के रुप में मनाया और ईसा मसीह का चित्र लगा हुआ दरबार सजाया
। जिसमें मां मेरी का चित्र भी लगाया गया और क्रिसमस ट्री को सजाया गया
।
इस अवसर पर क्रिसमस केक और पेस्टी और अन्य सामान प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया और जिसे भक्तों को वितरित किया गया इस अवसर पर सुनील मुखर्जी और स्वामी एकाश्वरानंद महाराज ने भजन गाया इस तरह यहां पर भारतीय संस्कृति का बहुलवादी रूप देखने को मिला रामकृष्ण मिशन के स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा सद्भाव की बात कही है उनकी इसी विचारधारा के तहत रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम और मठ में क्रिसमस दिवस सद्भाव दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें साधु संत और भजन भाग लेते हैं ईसा मसीह ने सेवा और सद्भाव भाईचारे का संदेश दिया और वैसा ही सेवा कार्य का संदेश गुरुदेव रामकृष्ण और उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद महाराज ने पूरे समाज को दिया जिसका मिशन के साधु संत आज तक पालन करते आ रहे हैं इस मौके पर सद्भाव प्रार्थना सभा में स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज, स्वामी कमलाकांतानंद महाराज, स्वामी मोहनानंद महाराज, स्वामी गोपाल महाराज ,स्वामी हंसानंद महाराज ,स्वामी बर्मन महाराज ,स्वामी जगदीश महाराज ,सुधीर ,सचिन ,राहुल, श्यामल और मिनी आदि उपस्थित
थे