हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक हुई संपन्न…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में हरिद्वार में 26, 27, 28 दिसंबर को तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता कराने हेतु स्वीकृति उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन से मिलने पर संघ के सभी सदस्यों ने ख़ुशी प्रकट की। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के एलीट पुरुष वर्ग में होगी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के लगभग 100 मुक्केबाज एवं 20 ऑफिशल की सम्मिलित होने की सूचना है।
इस मौके पर डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि अब हरिद्वार में मुक्केबाजी खेल के विभिन्न पक्ष प्रशिक्षण केंद्रों में हरिद्वार के बच्चों को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा हरिद्वार में और ज्यादा प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे तो हरिद्वार में भी बच्चों का मुक्केबाजी के प्रति रुझान बढ़ेगा। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है।
संरक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार मैं यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करा कर यहां के बच्चों को और उत्साहित एवं मुक्केबाजी खेल के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।
डॉ. पवन सिंह ने कहा कि जल्दी ही हरिद्वार में विभिन्न स्तर की और प्रतियोगिताएं जिले के सभी खिलाड़ी एवं मुक्केबाजी प्रशंसकों को प्रतियोगिताएं देखने के लिए मिलेंगी।
प्रतियोगिता आयोजक सचिव श्रीमती रीना शर्मा ने कहा कि खेलों से ही हमारे हरिद्वार के बच्चे नशे आदि की समस्याओं से दूर रह सकते हैं और मेरा लक्ष्य इन बच्चों को खेलो एवं उनकी पढ़ाई के प्रति आकर्षित एवं प्रेरित करना है।
सह सचिव सुधीर जोशी ने कहा कि हरिद्वार के सभी गणमान्य एवं सम्मानित जनों को खेलों में बढ़-चढ़कर अपना प्रतिभाग करना चाहिए, इसी से हमारे बच्चे अपना समय खेलों में देने के लिए प्रेरित होंगे और सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तन-मन-धन से हरिद्वार में मुक्केबाजी को सभी तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं
सचिव नवीन चौहान ने बताया कि हरिद्वार में अब मुक्केबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी हमारे विभिन्न आयु वर्गो में कई खिलाड़ियों ने उत्तराखंड से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है और हम चाहते हैं कि यह प्रतिभाग हरिद्वार से ज्यादा से ज्यादा संख्या में हो जिससे हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर विभिन्न सरकारी नौकरियों पर खेल कोटे से जा सके।
इस मौके पर बैठक में हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के डॉ. विशाल गर्ग, नरेंद्र सिंह, डॉ. पवन सिंह, सुखबीर ढींडसा, सुधीर जोशी, नवीन राजवंश, शिखा चौहान, नवीन चौहान, राहुल बैसला, मयंक शर्मा, कर्नल एच एस शर्मा आदि उपस्थित रहे।