ईडी के छापे की फर्जी खबर प्रकाशित कराने के आरोप में पूर्व अधिकारी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी ललित नैयर के घर पर ईडी के छापा लगने वाला समाचार प्रमुखता से छापा गया था लेकिन सच्चाई यह थी कि ललित नैयर के घर ईडी ने छापा नहीं बल्कि उनके निकट कैबिनेट मंत्री उनके निवास पर आए थे, परंतु आरपी सिंह व के.अग्रवाल जो इंदु एंक्लेव के रहने वाले हैं और आरपी सिंह ग्रामीण विकास अधिकारी हरिद्वार में जिम्मेदार के पद पर रह चुके हैं इन दोनों के द्वारा एक वीडियो वायरल अपने घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की अपने ही एलईडी से वीडियो बनाकर झूठा समाचार प्रकाशित कराने पर ललित नैयर ने आरोप लगाते हुए सर्वप्रथम अपने एडवोकेट अरुण भदोरिया के माध्यम से कानूनी नोटिस भिजवाया परंतु आरपी सिंह व के.अग्रवाल के द्वारा भेजे गए जवाब से संतुष्ट ना होने पर ललित नैयर द्वारा आज न्यायालय जीएम द्वितीय हरिद्वार में मानहानि से संबंधित इन दोनों के खिलाफ वाद दायर किया जिसमें न्यायालय ने ललित नैयर को अपने बयान दर्ज कराने के लिए 21 दिसंबर 2022 में उपस्थित रहने के लिए आदेश दिया गया है।