बीजेपी राज्य सह प्रभारी रेखा वर्मा ने अवधूत मंडल आश्रम पहुंचकर महंत रूपेंद्र प्रकाश से की मुलाकात, आशीर्वाद लिया
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य की सह प्रभारी सांसद रेखा वर्मा हरिद्वार दौरे पर हैं, रेखा वर्मा प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पहुंची जहां उन्होंने आश्रम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया ,इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले के आयोजन सहित कई विषयों पर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश से चर्चा भी की। इस मौके पर रेखा वर्मा ने कहा कि इस बार का कुंभ मेला अपने आप में विशेष है। कोरोना के साए में आयोजित हो रहे कुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राज्य सरकार दिन रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में इस बार बहुत ही भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।