खानपुर के किसानों ने स्वामी यतीश्वरानंद से लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र लगवाने की उठाई मांग…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से ग्राम पंचायत खानपुर के सैकड़ों किसानों ने उत्तम शुगर मिल्स लिब्बरहेड़ी का गन्ना क्रय केंद्र लगाने की मांग उठाई। किसानों की मांग पर स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना सचिव और गन्ना आयुक्त से फोन पर वार्ता कर खानपुर ग्राम में उत्तम शुगर मिल्स का सेंटर लगाने के निर्देश दिए। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसान हित में हमेशा तैयार रहते हैं।
मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम में खानपुर ग्राम सभा के सैकडों किसान पहुंचे और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से एक सूत्रीय मांग लिब्बरहेड़ी के उत्तम शुगर मिल्स के गन्ना क्रय केंद्र लगवाने की उठाई। खानपुर के ग्राम प्रधान रणवीर सिंह ने बताया कि गांव के किसानों के पास गन्ने की फसल बड़ी मात्रा में तैयार है, इसलिए लक्सर चीनी मिल्स के साथ-साथ एक अन्य चीनी मिल्स का गन्ना केंद्र चाहिए। उन्होंने बताया कि समय से गन्ना उठान के लिए गन्ना केंद्र जरूरी है। किसानों की मांग पर स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना सचिव, गन्ना आयुक्त, सहायक आयुक्त को फोन कर किसानों की मांग पर तत्काल गन्ना क्रय लगवाने को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला जाएगा। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री गन्ना किसानों के हित में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का अधिकारियों को सख्त आदेश है कि किसानों के साथ किसी भी वर्ग को परेशानी न हो। सभी के काम समय पर हो। किसानों ने स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया।
इस मौके पर कुंवरपाल सिंह, तेलूराम सिंह, शोभाराम, अमित, धर्म सिंह, सुरेंद्र सिंह, मास्टर जय सिंह, संजय कुमार, भूप सिंह, रामफल सिंह, रामपाल सिंह, वेदपाल, नवाब सिंह, उदय सिंह, कर्म सिंह, बाबू रकम सिंह आदि शामिल हुए।