नार्थ ईस्ट ट्रेन की मांग को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था ने रेलमंत्री को भेजा ज्ञापन…
हरिद्वार। रेलयात्रियों की मांगों को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था ने रेलमंत्री को ज्ञापन भेजकर नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। सोमवार को संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि हरिद्वार से नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने के चलते रेलयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को दिल्ली मुरादाबाद और पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन बदलनी पड़ती है। ऐसे में पूर्वांचल उत्थान संस्था ने पूर्वोत्तर राज्यों में आने जाने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कि देहरादून ऋषिकेश से वाया हरिद्वार मुरादाबाद के बीच डेमू, मेमू ट्रेन का संचालन समय की मांग है। ऐसा होने पर उत्तराखंड के रेलयात्री को मुरादाबाद जाकर ट्रेन पकड़ने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब, दिल्ली और जम्मू से पूर्वोत्तर राज्यों को जाने वाली ट्रेन वाया मुरादाबाद होकर गुजरती है। मार्निंग में मुरादाबाद के लिए ट्रेन होने से नीश्चित ही रेलयात्रियों को लाभ होगा। वरिष्ठ समाजसेवी विभाष मिश्रा ने कहा कि देहरादून से हावड़ा के लिए चलने वाली उपासना सुपर फास्ट एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन पटना से वाया लखीसराय भागलपुर से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किऊल रूट पर रेलयात्रियों के साथ लूटपाट की घटना आम बात है। ऐसे में रेलयात्रियों कुछ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बदलाव आवश्यक है। संतोष कुमार यादव ने कहा कि देहरादून/गोरखपुर/ मुज्जफरपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन राप्ती गंगा सुपर फास्ट एक्सप्रेस का दैनिक संचालन के साथ वाया दरभंगा सुपौल सहरसा तक संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में इस ट्रेन में कभी सीट नहीं मिलती है। बिना कंफर्म सीट के यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। संतोष कुमार ने कहा कि जनता एक्सप्रेस को बनारस से आगे बलिया, छपरा, मुज्जफरपुर होते हुए समस्तीपुर तक संचालन किया जाए। ताकि रेलयात्रियों को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि बनारस से आगे ट्रेन की सुविधा नहीं होने के चलते स्टेशन पर रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं अन्य रूट से आने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिलने से खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के प्रतिनिधि मंडल में सीए आशुतोष पांडेय, विभाष मिश्रा, संतोष यादव, संतोष कुमार व विकास कुमार झा शामिल रहें।