एसडीएम पूरण सिंह राणा ने सप्तऋषि क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण की दोबारा करवाई पैमाइश, अब ये होगी कार्यवाही, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश के क्रम में शनिवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी हरिद्वार के साथ सप्तऋषि आश्रम भारत माता मंदिर रोड पर सड़क के दोनों ओर पूर्व में चयनित किए गए अतिक्रमण का पुन: मौका निरीक्षण किया।
जिन अतिक्रमणकारियों को नोटिस प्रेषित किए गए थे उक्त नोटिस के संबंध में कतिपय अतिक्रमण करने वाले चिन्हित व्यक्तियों द्वारा अपने प्रतिउत्तर में अपना अतिक्रमण ना होना बताया गया था, जिसके संबंध में आज शनिवार को टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं पूर्व में चयनित किए गए अतिक्रमण की पुनः उनके समक्ष पैमाईश की गयी। जिसमें पुन अतिक्रमण की पुष्टि हुई एवं संबंधित चिन्हित अतिक्रमण को स्वयं हटा लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को तहसील, पीडब्लूडी व नगर निगम की टीम मौके पर जाकर लाल रंग से निशानदेई करेंगी।
प्रकरण में के सम्बंध आगामी बुधवार को सभी अतिक्रमणकारियों के साथ बैठक के उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों के क्रम में अतिक्रमण हटाने अग्रिम आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उसके बाद शंकराचार्य चौक से दक्ष मंदिर व हरकी पौड़ी क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने के सम्बंध में करवाई अमल में लायी जाएगी।