शंकराचार्य मठ में स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव कल, 50 लोग होंगे सम्मानित
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। स्वर्ण ज्योति महा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के ज्योतिष पीठ पर 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर के 50 स्थानों पर स्वर्ण ज्योति महा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को स्वर्ण ज्योति महा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य के ज्योतिर्मठ से यह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। उसके दूसरे चरण में धर्म नगरी हरिद्वार में यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया जा रहा है ।
इनको किया जाएगा सम्मानित
शिक्षा स्वास्थ्य समाज सेवा, राजनीति, साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली लोगों को स्वर्ण ज्योति महा सम्मान से नवाजा जाएगा।