कनखल पुलिस ने नाजायज चाकू के साथ दो अभियुक्त किए गिरफ्तार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में चलाई जा रही सत्यापन /संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कनखल पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/10/ 2022 को रात्रि चेकिंग के दौरान किशनपुर चौराहा के पास जगजीतपुर से अभियुक्त गणों 01- रवि पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम किशनपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार, 02- नदीम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम किशनपुर, थाना कनखल,जनपद हरिद्वार को एक-एक के अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को आवश्यक कार्रवाई माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों का विवरण…
01- रवि पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम किशनपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार।
02- नदीम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम किशनपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार।
पंजीकृत मुकदमों का विवरण…
मुकदमा अपराध संख्या 344/ 22 बनाम रवि।
मुकदमा अपराध संख्या 345/ 22 बनाम नदीम।
पुलिस टीम का विवरण…
01- उप निरीक्षक खेमेन्दर गंगवार।
02- कॉन्स्टेबल रविंदर तोमर।
03- कांस्टेबल रविंद्र प्रसाद।