दीपावली की देर रात पटाखे से लगी आश्रम में आग, देखें वीडियो…
हरिद्वार। देर रात कनखल में विष्णु गार्डन स्थित गीता विज्ञान आश्रम में भीषण आग। मौके पर देर से पहुंची फायर ब्रिगेड। लोगों में आक्रोश। घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, बताया जा रहा है कि आश्रम की छत पर कुछ फूस और अन्य सामान पड़ा था जिसमें आसमान से आए पटाखे की वजह से आग लग गई जिसमें काफी नुकसान हुआ है।