डॉ मनु शिवपुरी बनी अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष
हरिद्वार । अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन भारत सरकार (कंपनी एवं विधि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा डॉ मनु शिवपुरी को प्रदेश अध्यक्ष का पद प्रदान किया गया है । एवम् प्रदेश सचिव का पद इंजिनियर अर्क शर्मा को प्रदान किया गया। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनु शिवपुरी द्वारा आम उपभोक्ता को जागरूक करने के लिए तथा आम उपभोक्ताओं को नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी प्रदान की एवं उत्तराखंड में ताकि जल्द ही सभी जिलों में संगठन की जिला कार्यकारिणी के विस्तार करने हेतु एक मीटिंग रखी गई, जिसमें कई जिलों से आए संगठन के पदाधिकारियों को संगठन के बारे में जानकारी दी गई तथा जिले के पदाधिकारियों से अपने अपने जिले में शीघ्र ही संगठन की कार्यकारिणी का गठन का आम उपभोक्ताओं के हितों में कार्य करने के बारे में बताया गया तथा स्कूलों में छात्र उपभोक्ता क्लब के गठन के बारे में भी जानकारी दी गई ।
चौधरी संजीव बालियान, इंजि. अर्क शर्मा, श तरुण शर्मा सी ए मृणाली शर्मा अधिवक्ता चेतन शर्मा जी,श्री हर्षुल शर्मा जी, श्री दिव्यांश शर्मा ,श्री रचित कुमार ,श्री रमा शंकर शर्मा जी उपस्थित रहे।
संजीव बालियान ने आम उपभोक्ताओं से अपील की कि दीपावली के इस त्यौहार में जागरूक होकर खरीदारी करें तथा प्रत्येक खरीदी गई वस्तुओं का पक्का बिल एवं रसद लेना ना भूलें ।तरुण शर्मा एवम् अधिवक्ता चेतन शर्मा ने भी जागरूक किया कि जो भी ज्वेलरी खरीदते वक्त उस पर हाल मार्किंग तथा आईएसओ मार का लगा होना चाहिए ऐसी वस्तुओं को ही खरीदें। दिव्यांश शर्मा ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों में ना आए जागरूक होकर खरीदारी करें । अर्क शर्मा ने कहा कि हम सामान खरीदते वक्त एमआरपी एवम् एक्सपाइरी डेट का निरीक्षण अवश्य करे । सीए मृणालि शर्मा ने संगठन के क्षेत्र एवम् नियमों से सभी सदस्यों को अवगत कराया। जागो ग्राहक जागो के मुख्य उद्देश्य के साथ मीटिंग पूर्ण की गई ।