देश के 75 बैंकों में आज से शुरू हुई ऑनलाइन बैंकिंग यूनिट, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 75 ऑनलाइन बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किया। इन 75 बैंकिंग यूनिट में हरिद्वार के देवपुरा में भी एक निजी बैंक की ब्रांच खोली गई। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन बैंकिंग यूनिटों का उद्घाटन किया और ऑनलाइन संबोधित करते हुए डिजिटल बैंकिंग के फायदे और उपयोगिता के बारे में बताया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी हरिद्वार की देवपुरा स्थित ऑनलाइन बैंकिंग ब्रांच पर पहुंचे और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इस दौरान उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। इससे ना सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि पर्यावरण के नजरिए से भी डिजिटल बैंकिंग बेहतर है।