हरिद्वार सहित कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, भेजा पत्र, जानिए…
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र के मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ हरकत में आ गए हैं। स्टेशन परिसर में एटीएस, बीडीएस समेत दूसरी एजेंसियों के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पत्र को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अरुणा भारती, एएसपी जीआरपी, हरिद्वार।
एएसपी जीआरपी अरुणा भारती का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर इस तरह के पत्र पहले भी मिले हैं हालांकि पहली बार इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। 10 अक्टूबर को रेलवे अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गए पत्र की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।