मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जो करते हैं किसानों की आय दोगुनी करने की बात- बाबा रामदेव
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि योगपीठ ने अपनी स्थापना के 26 साल पूरे कर लिए हैं। आज पतंजलि योगपीठ में 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस दौरान स्वामी रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी शामिल रहे। मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि योग और आयुर्वेद में क्रांति लाने के बाद पतंजलि योगपीठ अब भारत में शिक्षा क्रांति लाने की ओर अग्रसर है। देश में चल रहे किसान आंदोलन पर बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि सरकार किसानों की बात सुन रही है। जैसे सरकार दो कदम आगे बढ़ रही है उसी तरह किसानों को भी दो कदम आगे बढ़कर संवाद करना चाहिए। कृषि कानूनों को रद्द करना समस्या का समाधान नहीं है। कोविड वैक्सीन पर बात करते हुए रामदेव ने कहा कि वैक्सीन ना किसी पंथ की है ना किसी पार्टी की है। वैक्सीन देश की है और सभी को इसका स्वागत करना चाहिए। कुछ राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए कोविड वैक्सीन को मुद्दा बना रहे हैं। उन्हें इससे बचना चाहिए।