श्री अखंड परशुराम अखाड़ा ने महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी जी महाराज को भगवान परशुराम जी का चिन्ह फरसा और चित्र भेंट कर किया सम्मानित…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के द्वारा विजयदशमी के पावन अवसर के उपरांत पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा सचिव, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पुरी जी महाराज का भगवान परशुराम जी का चिन्ह फरसा एवं भगवान परशुराम जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ वृंदावन से साध्वी राधा सरस्वती जी एवं पूर्व विधायक संजय गुप्ता का भी चित्रपट भेंट कर सम्मान किया गया।
इस पावन अवसर पर स्वामी रविंद्रपुरी जी महाराज ने परशुराम अखाड़ा द्वारा किए गए सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा कि समाज में शस्त्र और शास्त्र की बहुत आवश्यकता है जिस आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए श्री परशुराम अखाड़ा बनाया गया है। श्री परशुराम अखाड़ा द्वारा नि:शुल्क अस्त्र-शस्त्र के साथ-साथ समय-समय पर शास्त्र का ज्ञान दिया जाता है यही भारतीय एवं सनातन परंपरा अखाड़ा की परंपरा है। स्वामी जी ने कहा कि पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा हमेशा श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के साथ हर प्रकार से खड़ा रहेगा।

इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, आचार्य विष्णु प्रसाद शास्त्री, यशपाल शर्मा, अर्णव शर्मा, अध्ययन शर्मा, कीर्ति शर्मा, विशाल भारद्वाज, वरुण शर्मा, विष्णु कौशिक, धीरज चौधरी, निखिल आदि ने महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!