16 साल पहले हरिद्वार में दर्ज मुकदमे में याकूब कुरैशी के खिलाफ कार्यवाही हुई तेज,बढ़ी मुश्किलें,जानिए मामला
हरिद्वार। यूपी सरकार में पूर्व हज मंत्री रहे मेरठ के रसूखदार विवादित हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल 2006 में बसपा नेता याकूब कुरैशी ने एक रैली के दौरान एक कार्टूनिस्ट के सिर पर 51 करोड़ का इनाम रखा था, जिसके बाद हरिद्वार में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार भदौरिया ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर थाना कनखल में याकूब कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था ,जिसको कनखल पुलिस ने मेरठ में ट्रांसफर कर दिया था, उसके बाद याकूब कुरैशी के रसूख के चलते उस मामले को दबा दिया गया था लेकिन एक बार फिर उस मामले में मेरठ पुलिस एक्शन में आई है।
अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया की मुकदमा अपराध संख्या 29 / 2006 थाना कनखल में मैंने याकूब कुरैशी हज मंत्री उत्तर प्रदेश के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने व माहौल को भय युक्त करना के बाबत f.i.r. दर्ज कराया था, जिसकी जांच उत्तराखंड पुलिस द्वारा मेरठ सन 2006 में स्थानांतरित कर दी गई थी और 2006 के हादसे अब आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अब इसकी जांच इन्वेस्टिगेशन सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह मेरठ द्वारा की जा रही है। उनके द्वारा मुझ से फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली गई है,