सफलता। कनखल पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 15-15 हजार रु के इनामी दो गैंगस्टर किए गिरफ्तार…
हरिद्वार। थाना कनखल तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुन्ठी थाना कनखल हरिद्वार द्वारा थाना अंतर्गत ऐसे अपराधी जो दुस्साहस एवं एकड़ प्रवृत्ति के होने तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में वर्णित अपराधों के अभ्यस्त अपराधी तथा थाना कनखल पर मारपीट, बलवा, जैसे संगीन अपराध थे।
अभियुक्त गण :– 01- बादल चौधरी पुत्र नैन सिंह, निवासी शांति पुरम कॉलोनी, जगजीतपुर कनखल, 02- अंकुर कुमार उर्फ अमित पुत्र अरुण कुमार, निवासी ग्राम ननेडा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल हरिद्वार।
आदि के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 323 / 21 धारा 02(ख)(01) गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
जिसमें अभियुक्त बादल तथा अंकुर मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात से ही फरार चल रहे थे
पुलिस द्वारा अनेकों बार इनकी गिरफ्तारी के लिए इनके संबंधित निवास स्थानों पर भविष्य दी गई तथा गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किए गए लेकिन अभियुक्त गण अपनी गिरफ्तारी से बचते रहे।
जिनका लगातार फरार होने के कारण पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु इनामी राशि 15000-15000 मुकर्रर की गई थी।
कनखल पुलिस टीम द्वारा बहुत ही कड़ी मेहनत सुरागरसी/पतारसी तथा अथक प्रयासों के जरिए एस.एम. तिराहे के पास जल संस्थान के निकट अलीम टायर सर्विस दुकान के पास जगजीतपुर से आज मंगलवार दिनांक 04/10/ 2022 को गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्त गणों के विरुद्ध पंजीकृत अपराधों का विवरण…
मु.अ.स.174/13 धारा 147/148/307/323/504/ 506/427 IPC.
मु.अ.स.181/15 धारा 147/148/307/323/504/506 IPC.
मु.अ.स.120/17 धारा 147/148/149/307/323/504/506 IPC.
मु.अ.स.228/20 धारा 323/504/506/452 IPC.
मु.अ.स.174/13 धारा 147/148/307/323/504/506/427 IPC.
मु.अ.स.176/15 धारा 147/148/307/452/506 IPC.
मु.अ.स.177/18 धारा 147/323/504/506/452 IPC.
पुलिस टीम का विवरण…
मुकेश सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक कनखल।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक, अभिनव शर्मा।
उप निरीक्षक, खेमेन्दर गंगवार।
कांस्टेबल, जयपाल।
कांस्टेबल, बलवंत।
कांस्टेबल, निर्मल ।
कांस्टेबल, सतेंद्र रावत।
कांस्टेबल, बलवंत सिंह।
कांस्टेबल चालक, संदीप सिंह।