प्रेमा भक्ति गौ सेवा ट्रस्ट ने किया श्रीमद भगवत गीता वितरण समारोह
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। भक्ति प्रेमा भक्ति गौ सेवा ट्रस्ट कनखल हरिद्वार की ओर से आज श्रीमद् भगवत गीता वितरण समारोह आयोजन किया गया । पवित्र हर की पौड़ी क्षेत्र में आयोजित इस समारोह में ट्रस्ट के सेवकों द्वारा श्रद्धालुओं को निशुल्क श्रीमद भगवत गीता वितरण की गई, ट्रस्ट द्वारा स्वैच्छिक दान की भी व्यवस्था की गई थी, अगर कोई श्रद्धालु अपनी इच्छा से कुछ दान देना चाहे वह ट्रस्ट को दे सकता है। इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया की नव वर्ष के शुभ अवसर पर ट्रस्ट द्वारा आज हर की पौड़ी क्षेत्र पर श्रीमद्भगवद्गीता का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना से मृत आत्माओ की शांति और विश्व में सुख शांति के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य वाणी और दिव्य नाम ही संपूर्ण विश्व को इस कोरोनावायरस से बचा सकता है।