जमालपुर कलां से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी विपिन चौधरी (काका भाई) ने चुनाव प्रचार किया तेज, जनता का भारी समर्थन…
हरिद्वार। हरिद्वार के जमालपुर कला गांव से प्रधान पद के लिए विपिन चौधरी (काका भाई) मैदान में हैं। उनका चुनाव निशान आइसक्रीम है। प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे हंसमुख, मृदुभाषी और सरल व्यक्तित्व के धनी विपिन चौधरी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
विपिन चौधरी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वह दिन-रात अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों से मिलकर वोट मांग रहे हैं और क्षेत्र की सभी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन भी दे रहे हैं। देर शाम उन्होंने कई कॉलोनियों में सभा आयोजित कर जनता के सामने अपने विचार रखे और आने वाली 26 तारीख को आइसक्रीम चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने काका भाई का समर्थन किया।
इस मौके पर विपिन चौधरी ने कहा कि उनके क्षेत्र में गांव के साथ कई कॉलोनियां हैं जिनमें अभी सड़क, पानी की निकासी सहित कई परेशानियां बनी हुई हैं, जनता जनार्दन का प्यार उन्हें मिलेगा तो वह इन सभी कॉलोनियों की परेशानियों को दूर करते हुए बेहतर सुविधा देने का प्रयास करेंगे।