आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद महाराज के आश्रम में आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित हुए योग गुरु बाबा रामदेव…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज जी के भूपतवाला स्थित आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को भागवत कथा के छठे दिन कथा में सम्मिलित होने योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे, जहां उनका आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद महाराज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आनंद पीठाधीश्वर बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि हमारा अस्तित्व पितरों की देन है जिनके पितृ खुश हो जाते हैं उन्हें पृथ्वी पर सभी सुखों की प्राप्ति हो जाती है। पितरों के मोक्ष के लिए पितृ गायत्री अनुष्ठान और भागवत कथा कराना अति आवश्यक है।
स्वामी बालकानंद महाराज, आनंद पीठाधीश्वर।
योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड में फैल रहे धार्मिक उन्माद और धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा है कि जिस तरह उत्तराखंड जैसी विश्व की आध्यात्मिक राजधानी में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं… यह अपने आप में चिंताजनक हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने जिस तरह इस पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं… वह स्वागत योग्य है। दरअसल उत्तराखंड में मदरसों की जांच और उनकी गणना के लिए मुख्यमंत्री धामी ने आदेश दिए थे जिसके बाद अखाड़ा परिषद ने भी इन पर रोक लगाने की मांग की थी।
स्वामी रामदेव, योग गुरु।
इस मौके पर अपने परिवार के साथ विनोद धारीवाल, दीपक, पंसारी परिवार, मनीष जोशी, नवीन, प्रमोद व साधु-संत मौजूद रहे।