बिजली विभाग के जेई पर मुकदमा, डॉ. से डोसा की सागर रत्ना रेस्टोरेंट की चेन दिलाने का झांसा देकर ठगे पौने 03 लाख रु…
हरिद्वार। विद्युत वितरण सेवा खंड रायसी के अवर अभियंता के खिलाफ पत्नी की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। रुड़की निवासी युवती ने लक्सर कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि रुड़की निवासी अमजद अली उसके साथ कोचिंग करता था इस दौरान उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद उसकी नौकरी विद्युत विभाग में लग गई, नौकरी लगने के बाद वह शादी करने से मना करने लगा जिसको लेकर 02 साल पहले युवती ने एक केस दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी और परिजन शादी को राजी हुए थे, लेकिन अब शादी होने के बाद उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं जिसको लेकर पुलिस ने जेई समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।
डॉक्टर से ठगे पौने तीन लाख…
देश में प्रसिद्ध डोसा चेन सागर रत्ना रेस्टोरेंट्स से जुड़ने के चक्कर में एक फिजियोथैरेपिस्ट से साइबर ठगों ने पौने ₹300000 ठग लिए हैं आर्य नगर निवासी डॉ. राजीव चतुर्वेदी पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट हैं उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था, जिसमें उन्हें सागर रत्ना रेस्टोरेंट से जुड़ने का ऑफर दिया गया था मैसेज में दी गई एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के दौरान उनके फोन को हैक करके साइबर ठगों ने पौने ₹300000 ठग लिए हैं। डॉक्टर की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को भेज दिया है।
हरिद्वार जनपद में हो रहे जिला पंचायत चुनावों को लेकर 26 सितंबर को मतदान किया जाएगा। जिसके चलते जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जनपद में 26 सितंबर को अवकाश घोषित किया है।