गुरजीत लहरी ने चुनाव प्रचार किया तेज, इन क्षेत्रों में मांगे वोट, जानिए…
हरिद्वार / लालढांग। हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में गैंडीखाता सीट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र में उन्हें लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। उनकी पत्नी सुखविंदर कौर इस सीट से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य थी, इस बार कांग्रेस पार्टी ने इस सीट को खुला छोड़ दिया है जिसके बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी निर्दलीय के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उन्होंने कल शनिवार को क्षेत्र के ग्राम लाल डांग, मंगोलपुरी, चिड़ियापुर, गुज्जर बस्ती, नयागांव, रसूलपुर में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा।
इस मौके पर गुरजीत लहरी ने कहा कि उनकी जनता नेता नहीं बेटा चुनने जा रही है, क्षेत्र में उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।