किशोरी से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिजनों को चला पता, जानिए मामला…
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को इस बात का पता चला जिसके बाद शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने मेरठ के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि जुलाई में उसकी 15 साल की बेटी घर पर अकेली थी जिसका फायदा उठाकर हिमांशु निवासी मेरठ हाल निवासी श्याम लोक कॉलोनी उनके घर में घुस आया और उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पिछले दिनों बेटी के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई बेटी को डॉक्टर के पास लेकर गए, अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है, उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।