पंचायत चुनाव में साधु संतो ने देवेंद्र की दिया विजय भवः का आशीर्वाद
Rahul sharma
श्यामपुर/ लालढांग। गाजीवाली ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार देवेंद्र के संग साधु संत भी हो चले हैं। साधु संतों ने देवेंद्र नेगी को चुनाव में विजई भव का आशीर्वाद दे दिया है। तिथि नजदीक आते-आते अब चुनाव गांव पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है।
चुनाव की तिथि नजदीक आते ही चुनावी बिसात बिछने लगी है। प्रत्याशी जीत के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अनानास चुनाव चिन्ह के प्रत्याशी देवेंद्र नेगी को ग्रामीणों सहित संतों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। शनिवार को नेगी ने गाजीवाली में निर्माणाधीन नई कालोनियों में घर-घर जाकर प्रचार कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की, जहां साधु-संतों ने भी उन्हें विजई भव का आशीर्वाद दे दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं से अवगत कराया जिस पर नेगी ने उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया। गांव की जनता इस बार शिक्षित और युवा को ग्राम प्रधान बना क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के साथ ही शिक्षा के छेत्र में आगे बढ़ाने वाले प्रत्याशी को जिताना चाहती है। थाना की कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहा है मगर उसके बावजूद ग्राम प्रधान का सेहरा किसके सिर सजेगा यह क्षेत्रीय जनता ही तय करेगी।