आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज देश भर में मनाया जा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे प्रधानमंत्री के साथ-साथ एक अध्यात्मिक महापुरुष हैं उन्होंने सनातन धर्म और संस्कृति को युवा के साथ-साथ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है जिसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देते हुए ईश्वर से उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं, उनके जन्मदिन के मौके पर यह प्रार्थना करूंगा कि ईश्वर उनकी बुद्धि और विवेक को इतना विराट रूप में जागृत करे की भारत को विश्व गुरु बनने की जैसी उनकी सोच है ईश्वर उन्हें जल्द कामयाब करे, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।