बड़ी खबर। पत्रकार को मिली “सर तन से जुदा” की धमकी, मुकदमा दर्ज…
गाजियाबाद। नूपुर शर्मा की टिप्पणी से देशभर में शुरू हुआ सर तन से जुदा करने की घटनाओं का सिलसिला अब बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में हुई घटना के बाद देशभर में कई धार्मिक गुरुओ को सर तन से जुदा करने की धमकी मिल रही है।
अब पत्रकारों को भी सर तन से जुदा की धमकी मिलनी शुरू हो गई है गाजियाबाद के रहने वाले पत्रकार निशांत कुमार को व्हाट्सएप मैसेज करके सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है निशांत कुमार द्वारा जिसको लेकर एक एफआईआर इंद्रापुरम थाने में दर्ज कराई गई है। इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार पत्रकार निशांत कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साइबर क्राइम की टीम को मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।