हर की पौड़ी पर अब रील्स वीडियो बनाने वालो को खैर नहीं,श्री गंगा सभा ने लिया फैसला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। हर की पौड़ी पर रील्स और म्यूजिक वीडियो बनाने पर अब कानूनी कारवाई होगी। हरिद्वार से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार मां गंगा में स्नान – पूजा अर्चना करने आते है । हर की पौड़ी की मर्यादा के लिए श्री गंगा सभा फ्रंट लाइन( FRONT LINE ) में आई है । गंगा सभा का आरोप है अधिकतम युवा हरिद्वार हर की पौड़ी आकर इंस्ट्राग्राम रील्स और वीडियो बनाते है जो धार्मिक स्थल की मर्यादा को बदनाम करने का कार्य करते है। सोशल मीडिया के जरिए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताएं की म्यूजिकल वीडियो और ऐसे कृत्य जो हर की पौड़ी की मर्यादा को कलंकित करता है उसके खिलाफ गंगा सभा द्वारा पुलिस करवाई की जाएगी।
हर की पौड़ी पर बनी वायरल रिल्स वीडियो