आज बसपा का यह बड़ा नेता बीजेपी में हो सकता है शामिल, पंचायत चुनाव में नेताओं का दल बदलने का क्रम जारी, जानिए…
हरिद्वार। पंचायत चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज अब नेता दल बदल करने लगे हैं, पंचायत की राजनीति में दखल रखने वाले रविंद्र पनियाला आज बसपा से नाराज होकर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। उनकी प्रदेश कार्यालय देहरादून में जॉइनिंग कराई जा सकती है, पंचायत चुनाव में पहले हरपाल साथी को बीजेपी ज्वाइन करा कर बीजेपी ने कांग्रेस को झटका दिया था। वहीं आज बसपा को भी बीजेपी चुनाव में बड़ा झटका देने जा रही है, रविंदर पनियाला बसपा के बड़े नेता हैं और खानपुर विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं। पंचायत चुनाव में रविंद्र पनियाला की काफी दखल रहती है हालांकि वह कई बार चुनाव लड़ने के बाद भी विधायक नहीं बन पाए हैं।