अन्नेकी रोशनाबाद में यासीन व अय्यूब द्वारा काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी, प्राधिकरण ने की सील, जानिए पूरी खबर…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण और कॉलोनियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। प्राधिकरण की टीम अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माणों को सील कर रही है।
मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए यासीन व अय्युब द्वारा आन्नेकी रोशनाबाद मार्ग हेतमपुर, लक्ष्मीनगर फेस-01, पुल से पहले आन्नेकी रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अवैध कालोनी को अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार, क्षेत्रिये सुपरवाइजर व् स्टाफ के द्वारा सील किया।