हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आज से नामांकन, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान और बीडीसी पद के लिए कहां होगा नामांकन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार जिला पंचायत कार्यालय देवपुरा पर अपने नामांकन पत्र जमा करेंगे, जबकि ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे, 08 सितंबर तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला पंचायत कार्यालय पर नामांकन करने के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं, इस बार नामांकन परिसर में ही दस्तावेज टाइपिंग और नोटरी की सुविधा मिलेगी, सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे।