भूपतवाला स्थित पावन धाम आश्रम द्वारा लगाया गया नि:शुल्क चार दिवसीय कैंसर जांच शिविर, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को कैंसर की जांच एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।
भूपतवाला स्थित पावन धाम आश्रम की ओर से आयोजित किए गए इस चार दिवसीय कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर के शुभारंभ के अवसर पर डॉ. निशंक ने कहा कि देश में बहुत तेजी से कैंसर अपने पैर पसार रहा है इस पर ब्रेक लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो जल्द ही यह देश के सामने एक बड़ा संकट बन कर खड़ा हो जाएगा। उन्होंने हरिद्वार में कैंसर की जांच और जागरूकता के लिए पावन धाम आश्रम द्वारा लगाए जा रहे चार दिवसीय कैंप को लेकर आयोजकों को शुभकामनाएं हुए देते हुए कहा कि हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और महाराज श्री ने उनसे उन्हें सुझाव दिया है कि इस मेडिकल कॉलेज में भी एक कैंसर यूनिट जरूर होनी चाहिए उन्होंने उनके सुझाव पर काम करने का आश्वासन दिया है।
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद हरिद्वार।
पावन धाम आश्रम के पीठाधीश्वर महाराज ने कहा कि अपने गुरु जी की प्रेरणा से उन्होंने चार दिवसीय कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया है, यह शिविर नि:शुल्क लगाया जा रहा है उसमें सभी लोग अपनी जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं।
स्वामी वेदांत प्रकाश सरस्वती, पीठाधीश्वर, पावन धाम आश्रम, हरिद्वार।
कार्यक्रम में संयोजक अंशुल श्रीकुंज, स्वामी चिन्मयानंद महाराज, विभाष मिश्रा, महामंत्री एडवोकेट सुनील गर्ग, सुमित तिवारी, साधु-संत और डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।