पंचायत चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर कनखल पुलिस ने जमालपुर में की बैठक…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी जगजीतपुर के द्वारा थाना कनखल क्षेत्राअंतर्गत ग्राम जमालपुर में शांति समिति व संभ्रांत नागरिकों के साथ चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु मीटिंग की गई व सुझाव भी मांगे गए।
मीटिंग में हिदायत दी गई कि कोई किसी भी प्रकार से सोशल साइट पर गलत पोस्ट नही करेंगे यदि कोई गलत पोस्ट आदि डाल कर माहौल खराब करेगा तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सभी क्षेत्रवासियों को अवगत कराया गया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ग्रुप में एक साथ दो या तीन या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं रहेंगे।