हरिद्वार के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में आज हुआ पोटली पुस्तकालय का शुभारंभ, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में आज पोटली पुस्तकालय का शुभारम्भ किया गया। इस अनूठे कार्यक्रम के क्रियान्वयन के तहत जनपद के चार विकासखंडो में 120 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। पोटली पुस्तकालय के तहत 35 पुस्तकों के सैट तैयार किये गये हैं तथा प्रत्येक माह पुस्तकों की पोटली की अदला बदली चयनित विद्यालयों में की जाएगी।
आज बीआरसी बहादराबाद में पोटली पुस्तकालय कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा एस.पी. सेमवाल ने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल पर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। उन्होने कहा कि पुस्तकों के इन सैटों का प्रयोग जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हमारे शिक्षकों को करना है। इन किताबो की सहायता से बच्चों में पढ़ने की ललक जगानी होगी जिससे बच्चे पुस्तकों में रुचि ले। उन्होने कहा कि इन पुस्तकों के माध्यम से कक्षा 01 से 05 तक के सभी बच्चे लाभान्वित होंगे ऐसा पूर्ण विश्वास है। उन्होंने इस अवसर पर अपने बचपन के अनुभव साझा करतें हुए कहा कि पोटली पुस्तकालय का आइडिया ही अपने आप में रोमांचित करने वाला है। उन्होने इस कार्य के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के जिला समन्वयक दीपक दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु प्रथमतः 120 प्राथमिक विद्यालय चयनित किये गये हैं। इन सभी विद्यालयों में भाषा का अध्यापन कर रहे शिक्षक इस पोटली के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा की जानकारी देंगे। इसके उपरान्त हर माह एक बैठक आयोजित कर इन स्कूलों में इस पुस्तकालय के लाभ पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कहा कि पुस्तकों के सैट तैयार किये गये हैं। उन्होने कहा कि अजीम प्रेेमजी फाउंडेशन शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्यरत है तथा जनपद हरिद्वार में कार्यक्रम की सफलता के आधार पर इसको आगे बढ़ाया गया है। इस अवसर पर विकासखंड बहादराबाद के चयनित 50 विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा पोटली पुस्तकालय कार्यक्रम को किस प्रकार क्रियान्वित किया जाना है इसकी जानकारी फाउंडेशन की कार्यकर्ता प्राची से ली। इस अवसर दिनेश कुमार, मयूरी, शिविका सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।