मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीरें आईं! E5 सीरीज ‘शिंकानसेन’ का अवतार देखें
New Delhi/ Tushar Gupta
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को नए साल के शुरू होने से पहले एक बड़ा तोफा मिला है, भारत में जापान के दूतावास ने E5 सीरीज शिंकानसेन बुलेट ट्रेन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। भारतीय अब बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीरों को देख सकते हैं, जो शायद भारत अवतार होगी।
शुक्रवार को, भारत में जापान के दूतावास ने E5 सीरीज शिंकानसेन की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (MAHSR) परियोजना के रोलिंग स्टॉक के रूप में उपयोग के लिए संशोधित किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी केवल 2 घंटे में पूरी हो जाएगी। MAHSR, जिसे बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में भी जाना जाता है, को 2023 तक पूरा करने के लक्ष्य के साथ मंजूरी दी गई है।